If you are looking for poetry to read and listen to to make yourself and your friends happy, you have come to the right place. We have brought you funny shayari in hindi 2 lines. After reading this poetry, we hope you will start laughing a lot, and your mood will be good. If you want to make any of your sad friends laugh, this poetry will be instrumental. This poetry will make your friend laugh. So let’s talk about it for a long time; let’s start our two lines with a funny shayari for our best friend.
Funny Shayari in Hindi 2 Lines

We hope that you will enjoy our best 2 line funny shayari in hindi which are written below:
1. जलने को आग कहते हैं, बुझने को राख कहते हैं,
गार्डन को बाग कहते हैं, हैं आपके पास जो नहीं उसे दिमाग कहते हैं!”
2. कोई ग़म नहीं मगर दिल उदास है,
ज़्यादा मत सोचो ये सब बकवास है!
3. धोखा मिला जब प्यार में, ज़िंदगी में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ दें इस राह को, कम्बख़्त मोहल्ले में दूसरी आ गई!
4. डब्बे में डब्बा, डब्बे में खरगोश,
अंकल ने आंख मारी, आंटी बेहोश!
5. दिल है सच्चा और दिमाग है कच्चा,
तेरे मैसेजेस नहीं आ रहे क्या बात है बच्चा?!
6. आज यारों फिर हमसे हो गई एक भूल,
तोहफे में दे दिया उसको गोभी का फूल!
7. पानी आने की बात करते हो, दिल जलाने की बात करते हो,
चार दिन से मुंह नहीं धोया, तुम नहाने की बात करते हो!
8. इश्क़ करने से पहले उसका अंजाम देख लो,
अगर फिर भी समझ ना आए तो फिल्म ‘तेरे नाम’ देख लो!
9. तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे,
सुबह पहली फ्लाइट से कनाडा भाग जाओगे!
10. काश तुम्हारे चेहरे पे चिकनपॉक्स के दाग होते,
चाँद तो तुम हो ही, सितारे भी साथ होते!
11. दिल की बात कैसे कहूं, ये तो है बड़ी मुश्किल,
आप तो मज़े ले रहे हो, मैं तो हो गया पागल!
12. मोहब्बत करते हैं आप से, ये राज़ भी खुल गया,
पर फ़ोन रिचार्ज करते ही, नंबर बिज़ी हो गया!
13. दोस्ती हमसे करते हैं, पर पार्टी में बुलाते नहीं,
दोस्त हो या दुश्मन, हमें समझते नहीं!
14. मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा, मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ए खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना, नहीं तो मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा!
15. अरे ये दुनिया, ये महफ़िल मेरे नाम की नहीं,
मेरे पास जितने भी दोस्त हैं, इनमें से कोई भी किसी काम का नहीं!
Funny shayari in hindi 2 & 4 lines for students

If you are still a student and are tired of studying, this poetry will be a source of refreshment for you. If you are in the process of your exams, then this artistic poetry will make you laugh a lot. You can also share this poetry with your friends.
1. अरे स्कूल की गलियों में बहुत शानदार खेल होता है,
क्लास के बहाने दिलों का मेल होता है,
नोट्स के बदले दिल एक्सचेंज होता है,
इसीलिए हर साल एक लैला पास और एक मजनूं फेल होता है।
2. चारों ओर पढ़ाई का साया है,
एग्ज़ाम के पहले हमें नींद आया है,
हम तो यूं ही चल देते हैं बिना मुंह धोए एग्ज़ाम देने,
देखो साला कितना पढ़ के आया है!
3. गार्डन को हिंदी में बाग कहते हैं, कोबरा को हिंदी में नाग कहते हैं,
और जो एग्ज़ाम के दिन काम ना करे उसे ही स्टूडेंट का दिमाग कहते हैं!
4. हाय रे एग्ज़ाम, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी जितना याद रहता है,
लोटा भर लिख पाते हैं,
और चुल्लू भर नंबर आते हैं!
5. अरे रात को किताबें मुझे देखती रहीं,
नींद मुझे अपनी ओर खींचती रही,
नींद का एक झोंका मारा, मन मोह गया,
हर एक रात फिर ये स्टूडेंट बिना पढ़े सो गया!
6. लिखना पढ़ना छोड़ दो दोस्तों, अब रखो नेकियों पर आस।
चादर उठाओ और सो जाओ, अब तो खुदा ही करेगा पास।
7. ना पास होने की चिंता, ना फेल होने का डर,
जब तक है दाम, एग्ज़ाम देंगे हम!”
8. कह दो उन पढ़ने वालों से, कभी हम भी पढ़ा करते,
जितना सिलेबस पढ़ के वो टॉप करते थे, उतना हम चॉइस पे छोड़ देते थे!
2 Line Funny Shayari for Best Friend

If you have a hilarious friend, you can read this shayari for him and tease him. This 2 line funny Shayari is for your best friend. Hope you enjoy these lines:
1. उसके वादे अगर सच्चे होते,
तो आज हमारे जुड़वा बच्चे होते।
2. काले समंदर का पास बड़े प्यार से पूछा,
डार्लिंग बैठी हो या चली गई हो?
3. चांद पर तुम्हारा नाम लिखने का जी चाहता है,
पर क्या करें ये ख्याल ही दोपहर को आता है।!
4. जहां देखो इश्क का बीमार बैठे हैं,
हजारों मरकर भी लाखों तैयार बैठे हैं।
5. कर दिया है खाक सा पहले ही खाक मौजूद नाज़म ने,
शैतान भी टूट गया है हमारी हालत देखकर।
6. मोहब्बत की बहस में कोई हमसे न उलझे,
हमने इस मैदान में पीएचडी कर रखी है।
7. कभी दादी लगती है कभी नानी लगती है,
मॉडल है पुराना मगर गुड़िया जापानी लगती है।
8. इब्तिदा इश्क में यूं हुआ दिल खराब आधा,
कि जैसे सीख पर चढ़ते ही जल जाए कबाब आधा।
9. तुझसे मिलने की तमन्ना भी है एक तरफ,
और आने-जाने में किराया बहुत लगता है।
10. तस्वीरों में सोलह की तो लगती नहीं हो तुम,
आंटी हो, कोई हसीना थोड़ी ना हो तुम।
11. मेरे दोस्त ने ऐसी दोस्ती निभाई कि मेरी आत्मा जाग गई,
हमारी दोस्ती इतनी गहरी थी कि मेरी गर्लफ्रेंड मेरे दोस्त के साथ ही भाग गई।
12. मैं भी तेरी दोस्ती में वफादार बन जाऊं,
तुझे बीच सड़क पर पिटवा के खुद भाग जाऊं।
Conclusion
We hope you liked our artistic poetry in Hindi 2 lines and enjoyed it a lot. You can also share this poetry with your friends and make them laugh and cry.The purpose of our poetry was to bring you a few moments of happiness and spread a smile in your life. After all, there is nothing better than laughter and joy to relieve the fatigue of life. So, keep smiling, keep laughing, and share this happiness with your loved ones too!