If you want to bid farewell to your seniors well and make these last moments memorable, then you have come to the right place. We have brought for you Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi, which you can recite at the farewell party to make your seniors laugh and make these last moments more enjoyable. By reciting this poetry, you will bid farewell to your seniors in a very beautiful way. So let’s start your poetry.
Funny Farewell Shayari in Hindi for Seniors

1. पुरानी यादों की बारिश में,
चलो जमकर भीग जाएं,
कुछ नई यादें ऐसी बनाएं,
जो कभी भूल न पाएं..!!
2. खुदा महफूज़ रखे आपको इन तीन बलाओं से,
वकीलों से, हकीमों से, हसीनों की अदाओं से।
3. किसी को लव हो जाए तो पूजा-पाठ कर लिया करो,
हकीकत होगी तो मिल जाएगी, बला होगी तो टाल जाएगी।
4. जो न पसंद करे हमारे जैसे हर दिल अज़ीज़ को,
फ़ौरन ब्लॉक कीजिए ऐसे बदतमीज़ को।
5. आजकल की लड़कियां भी ग़ज़ब खा रही हैं,
बासी रोटी खाकर लोकेशन ताजमहल बता रही हैं।
6. अभी ज़िंदा हूं तो बात कर लिया करो,
मरने के बाद न शुरू की न तो तावीज़ बंधवाते रह जाओगे।
7. प्यार हमेशा आलसी इंसान से करना चाहिए,
वजह कल बताऊंगा, अभी नींद आ रही है।
8. मेरे दोस्त खुश रहा करो तुम ज़िंदगी में,
दुखी होकर कौन से झंडे गाड़ दिए तुमने।
9. वो मुड़-मुड़ कर देख रहे थे हमें,
क्योंकि इम्तिहान में न हमें कुछ आता था न उन्हें।
10. मैं क्यों करूं तेरी बातों का गुस्सा,
मुझे पता है तेरे पास दिमाग ही नहीं है।
Funny Farewell Shayari for Seniors in Hindi for Friends

11. आपकी तारीफ़ में क्या कहें ऐ दोस्त,
आपकी तारीफ़ में क्या कहें ऐ दोस्त,
आप तो तारीफ़ के क़ाबिल ही नहीं हैं।
12. ज़िंदगी ने मुझे हज़ार ग़म दिए,
मैंने लिए ही नहीं, सब इनकार कर दिए।
13. चलो बताओ चावल से बर्फ कैसे बनाते हैं?
राइस से निकाल दो “R”, बन गया आइस।
14. फेसबुक सा फेस है तेरा, गूगल जैसी आंखें,
एंटर करके सर्च करूं तो बस तुझको ही देखूं।
रेडिट सा गाल है तेरे, स्नैपचैट से होंठ,
बाल खा के चलती है जैसे लगे दिल पे चोट जैसे।
इंस्टाग्राम पर देख डीपी हम तो ऐसे खोए,
तू तो होगी बाज़ मगर अपना हो गया मोए मोए।
15. आज का ये दिन बहुत ख़ास था,
फिर भी ये सोच के दिल उदास था।
न जाने फिर कब मिलेंगे अब किस मोड़ पर,
ज़िंदगी का सफ़र है और मिलना लिखा कहाँ था।
16. आंखों में महफ़ूज़ रखना सितारों को,
अब दूर तलक से फ़ुरक़त होगी।
मुसाफ़िर तुम भी हो, मुसाफ़िर हम भी हैं,
किसी न किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी।
17. वक़्त की हो धूप हो, या हो तेज़ आंधियां,
कुछ क़दमों के निशान कभी नहीं खोते।
जिन्हें याद कर के मुस्कुरा दें या आंखें,
वो लोग दूर हो के भी कभी दूर नहीं होते।
18. आप जैसा बड़प्पन कहीं नहीं, आप जैसा अक़्लमंद नहीं है कहीं।
आपको आज हम अलविदा कर दें मगर, जैसा सीनियर नहीं है कहीं।
19. क्लासरूम में मस्ती थी,
हमारी भी कुछ हस्ती थी।
पर ये दिल आवारा था,
कब आ गया यहां पढ़ते पढ़ते,
वो पुरानी क्लास का वक़्त ही प्यारा था।
20. जाते जाते अपनी छाप ऐसी छोड़ जाना,
कि हर कोई गुनगुनाए तेरा ही तराना।
Shayari for Seniors by Juniors

21. क़तरा क़तरा वक़्त गुज़र जाएगा,
रूह का दामन भी साथ छोड़ जाएगा।
पल दो पल का साथ निभा लो अभी,
कल का क्या पता कौन कहाँ चला जाएगा।
22. आंखों से दूर सही, दिल से कहाँ जाएगा,
जाने वाले तो हमें बहुत याद आएगा।
23. बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख़यालों में किसी और को ला न सके।
उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके।
24. तेरे नाम को होंठों पे सजाया है,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाया है।
दुनिया ढूंढते-ढूंढते हो जाएगा पागल,
दिल के एक कोने में तुझे छुपाया है।
25. कुछ लोग इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीशे में ख्वाब असर कर जाते हैं।
मिलते तो हैं पल भर के लिए,
मगर दिल हमेशा के लिए उतर जाते हैं।
26. हा आपकी गुज़ारिश तो हम भी कुछ फरमाते हैं,
सजी महफ़िल में आओ सभी चार चांद लगाते हैं।
इस महफ़िल में हंस कर सारे शिकवे मिटाते हैं,
बात का तो पता नहीं बस कुछ मशहूर यादें बनाते हैं।
27. मौसम की ये बरसात फिर होगी,
महफ़िल की ये शाम फिर होगी।
यारों से सारी बातें फिर होंगी,
चलते हैं यार अब अगले सफर में,
कहीं न कहीं हमारी मुलाक़ात फिर होगी।
28. आपके संग बिताए उन लम्हों को क़ैद कर लाया हूँ,
मैं उन चार सालों की यादों को एक धागे में पिरो लाया हूँ।
हाँ बात सही कि मैं ज़्यादा कुछ दे नहीं पाया,
पर आप समझो मेरी खामोशी, ऐसी आवाज़ छोड़ आया हूँ।
29. होती नहीं कभी इन में मुस्तक़बिल जुदाई,
अक़ीदा हो जिनका भाई भाई।
30. खूबियां इतनी तो नहीं हम में कि तुम्हें याद आएंगे,
पर इतना तो एतबार है हमें खुद पर कि आप हमें कभी भूल न पाएंगे।
31. दोस्त तो रुख़सत हो जाते हैं,
पर दोस्ती के पल हमेशा याद आते हैं।
भूल जाना तो इंसान की फ़ितरत है,
पर कुछ दोस्त यादों में हमेशा याद आते हैं।
32. तेरी आंखों की सहूलत हो मयस्सर जिसको,
वो भला चांद, सितारों को कहाँ देखेगा।
रूबरू इश्क़ हो और इश्क़ भी तेरे जैसा,
फिर कोई दिल के ख़सारे को कहाँ देखेगा।
33. कुछ सालों बाद न जाने क्या होगा,
न जाने कौन सा दोस्त कहाँ होगा।
फिर मिलना हो तो मिलेंगे यादों में,
जैसे सूखे हुए गुलाब मिलते हैं किताबों में।
Conclusion
We hope you liked our funny farewell shayari for seniors in hindi. In this article, we have tried to bring you such poetry that will make you happy after reading it and make your last moments of separation a beautiful memory. This poetry will be very much liked by your seniors, who are your guests for a few days. You can read this poetry at the farewell party event and express that you are sad about the departure of your seniors and also love them.